Regional

बालगृहों को SBI ने उपलब्ध कराए 20 कूलर, जिला जज की पहल लाई राहत* 

 

 

चाईबासा: ज़िले के बाल गृहों में रहने वाले बच्चों को अब गर्मी से राहत मिलेगी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चाईबासा मोहम्मद शाकिर की पहल पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से जिले के चार बाल गृहों छाया बालिका गृह, प्रेरणा, आशा किरण और बाल कुंज को 20 कूलर प्रदान किए गए।

 

इस मौके पर एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एसबीआई की क्षेत्रीय प्रबंधक कविता कुमारी और प्रधान जिला जज मोहम्मद शाकिर ने चारों बाल गृह के प्रबंधकों को कूलर सौंपे।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि पिछले महीने जिला जज ने बाल गृहों का निरीक्षण किया था, जहाँ उन्होंने बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए कूलर की ज़रूरत महसूस की थी। इसके बाद उन्होंने एसबीआई चाईबासा शाखा के मुख्य प्रबंधक रविंद्र नवल से बातचीत की थी। श्री नवल ने इस प्रस्ताव को सकारात्मक रूप से लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक कविता कुमारी से स्वीकृति प्राप्त की और बैंक के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से कूलर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की।

 

कार्यक्रम में प्राधिकरण के सचिव रवि चौधरी के अलावा एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सुधांशु शेखर सिंह, अखोरी सिद्धार्थ प्रकाश, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी खुशेद्र सोनकेशरी, सदस्य मौ. शमिम, डीसीपीओ पुनीता तिवारी, छाया बालिका गृह की निदेशक नरगिस खातून, प्रेरणा विद्यालय की शबा यास्मीन, आशा किरण की सावित्री महतो, बाल कुंज और अन्य बाल गृहों के कर्मचारी, पीएलवी एजाज हुसैन, रेणु देवी, परवीन सुल्ताना तथा डालसा कार्यालय के कर्मचारी अमित कुमार, मोहम्मद नदीम आलम अंसारी, बिलाल अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

बाल गृहों को मिली इस सुविधा से बच्चों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Related Posts