Crime

बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 153 किलो गांजा और 164 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बोकारो। जिले में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना पर देर रात चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने जारीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव से 153 किलो गांजा और 164 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान मौके से दो तस्करों — सुभाष कुमार साव और सोनू कुमार राय (छपरा, बिहार निवासी) — को गिरफ्तार किया गया।

 

जानकारी के अनुसार, बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गांजा और विदेशी शराब की अवैध बिक्री हो रही है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। देर रात 10 बजे जारीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां अवैध कारोबार की पुष्टि होते ही कार्रवाई शुरू की गई।

 

पुलिस ने पहले कुम्हारडीह गांव से एक किलो गांजा और दो तस्करों को पकड़ा। इनके बयान के आधार पर आगे छापेमारी करते हुए गोमिया थाना क्षेत्र के सुजित कुमार साव उर्फ लिटू सियारी रोड स्थित घर से 77 किलो गांजा और शराब की 93 बोतल (180ml), 47 बोतल (375ml) और 24 बोतल (750ml) बरामद की गई। वहीं पेटरवार थाना क्षेत्र के चिंटू साव के घर से 75 किलो गांजा और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किए गए।

 

एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि बरामद गांजा और शराब की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपये है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ न्यायालय से कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं गोमिया और पेटरवार के जिन घरों से गांजा और शराब बरामद हुई है, उनके मालिकों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

 

पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अवैध नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Related Posts