चाईबासा में सड़क चौड़ीकरण व नाली निर्माण में गड़बड़ी, कांग्रेस ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा। मंगलवार को एनएच-75ई अंतर्गत चाईबासा तक सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने स्वतंत्र तकनीकी जांच कराए जाने की मांग रखते हुए कहा कि निर्माण कार्य न केवल प्राकलन की अवहेलना कर किया जा रहा है, बल्कि इससे स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और पर्यावरण को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है।
नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पांच प्रमुख बिंदु उठाए गए। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नालियों की ऊँचाई सड़क से अधिक कर दी गई है, जिससे सड़क संकरी हो गई है और वाहन खड़ा करने की जगह समाप्त हो गई है। इससे दो सौ से अधिक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, कई जगहों पर नालियों का निर्माण तिरछा किया गया है, जिससे सड़क जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि हल्की बारिश में ही जलजमाव की स्थिति बन रही है और उचित निकासी व्यवस्था नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। खराब निर्माण गुणवत्ता के कारण सड़क पर अलकतरा उखड़ने की समस्या सामने आई है। कांग्रेस ने मांग की कि कार्य की स्वतंत्र जांच कर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।