सीएमओ की पहल से रक्तदाताओं को नई सुविधाएँ, बढ़ेगा स्वेच्छा रक्तदान

चाईबासा। मंगलवार को रक्तदान को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुशांतो कुमार मांझी ने सिंहभूम ब्लड डोनर ग्रुप के सुझावों पर त्वरित कार्रवाई की है। 15 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर के बाद संगठन ने रक्तदान व्यवस्था में सुधार के लिए चार अहम प्रस्ताव दिए थे। सीएमओ ने इन प्रस्तावों को व्यावहारिक और जनहित में बताते हुए तुरंत लागू करने का निर्देश दिया।
अब प्रत्येक रक्तदाता को आधिकारिक ‘डोनर कार्ड’ प्रदान किया जाएगा, जिससे आपात स्थिति में उन्हें या उनके परिजनों को रक्त प्राप्त करने में प्राथमिकता मिलेगी। रक्तदान के उपरांत दी जाने वाली रिफ्रेशमेंट राशि को भी बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है, ताकि दाताओं को बेहतर पोषण उपलब्ध हो सके। इसके अलावा नियमित स्वास्थ्य जांच को बढ़ावा देने के लिए रक्तदाताओं को मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। वहीं, रक्तदान के बाद दाताओं को तरोताजा महसूस कराने के लिए ब्लड बैंक परिसर में कॉफी मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है।
डॉ. मांझी ने कहा कि इन बदलावों से रक्तदान को सामाजिक आंदोलन का स्वरूप मिलेगा और अधिक लोग इस कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने सिंहभूम ब्लड डोनर ग्रुप की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयासों से चाईबासा में स्वेच्छा से रक्तदान करने वालों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी।