जमशेदपुर में ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’ नियम लागू करने को लेकर बैठक, पेट्रोल पंप संचालकों को मिले दिशा-निर्देश

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रवर्तन विभाग के पदाधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’ आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीटीओ धनंजय और ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने स्पष्ट किया कि पेट्रोल पंप संचालक केवल उन्हीं दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन उपलब्ध कराएं, जो हेलमेट पहनकर आएं। इसी तरह चारपहिया वाहनों में चालक और सहयात्रियों को सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य करने की बात भी कही गई। पंप परिसरों में ‘No Helmet – No Fuel’ जैसे स्पष्ट साइनबोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
ट्रैफिक डीएसपी ने पंपों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की, ताकि नियम तोड़ने वाले वाहनों का विवरण उपलब्ध कराया जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में मोटरयान निरीक्षक सूरज हेम्ब्रम, सड़क सुरक्षा टीम, जिला अंतर्गत पेट्रोल पंप संचालक और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।