जमशेदपुर में पांच साल से युवती का शोषण करने वाला ब्लैकमेलर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को बारीगोड़ा के गायत्री नगर निवासी चंदन साह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पांच साल से एक युवती को ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चंदन साह उसकी निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था और इसी डर से वह लगातार पांच वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण सहने को मजबूर रही। अंततः परेशान होकर युवती ने परसुडीह थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। परसुडीह थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को पकड़ा गया है।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरोपी को दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।