रांची में नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* शहर में एक नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना की सुचना अनगड़ा थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद आज सुबह करीब 9 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। वहीं छात्रा की पहचान गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र की 21 वर्षीय अनिशा श्वेता के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका हेसल मिलन चौक के महतो होटल लॉज में रहती थी। छात्रा ने बीती रात अपने कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि अनिशा बीते कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। और इस कारण वह अपने कमरे में अकेले ही रहती थी। वहीं लोगों ने बताया कि मृतका के पिता केरल में कार्यरत हैं।
मौके पर पहुंचे अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने मामले कोलेकर बताया कि छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि पुलिस हर पहले से जांच कर रही है। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतज़ार कर रही है। ताकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके।