Regional

स्व. गोविंद माधव शरण को जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित* 

 

 

जमशेदपुर: जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम के कलाकारों और सदस्यों ने संस्था के पूर्व मुख्य संरक्षक स्वर्गीय गोविंद माधव शरण को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रद्धांजलि सभा काशीडीह सेंटर में शाम 6 बजे आयोजित की गई, जिसमें संस्था के कलाकारों के साथ-साथ गणमान्य शिक्षकों, ट्रस्टियों और बच्चों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम कुछ अपरिहार्य कारणों से निर्धारित समय से विलंब से शुरू हुआ।

 

संस्था के अध्यक्ष, ट्रस्टी, लेखक और निर्देशक ने स्व. गोविंद माधव शरण के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने अपने पद की गरिमा को हमेशा बनाए रखा। चाहे वह अर्बन सर्विसेज में कार्यरत रहे हों या जीएम ऑफिस में, वे हर किसी से सम्मानपूर्वक मिलते और समस्याओं का समाधान सहजता से करते थे।

 

उनकी सादगी, मुस्कान और शालीनता सभी को प्रेरित करती थी। उन्होंने जमशेदपुर थिएटर एसोसिएशन (JTA) की स्थापना कर रंगकर्म को बढ़ावा दिया। उनकी भाषण शैली भी अत्यंत शिक्षाप्रद होती थी।

 

इस अवसर पर ट्रस्टी एवं रंगकर्मी बलराम पारवे ने कहा कि आज समाज को गोविंद माधव शरण जैसे संवेदनशील और सामाजिक गतिविधियों को समर्थन देने वाले अधिकारियों की आवश्यकता है। उन्होंने टाटा स्टील का भी आभार जताया, जिसने सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे अधिकारियों को हमेशा प्रोत्साहित किया।

 

श्रद्धांजलि सभा में एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस मौके पर कलाकार रौशनी, राजेश, रिया, पुष्पा, पवन और निरंजन सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Posts