उलीडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 329 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। उलीडीह थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक टेम्पो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने सात पेटियों में भरी 329 बोतल शराब बरामद की है। हालांकि, टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने शंकोसाई रोड नंबर-1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास छापेमारी कर एक संदिग्ध टेम्पो (संख्या JH05X-9410) को रोका। तलाशी में ROYAL STAGE, MACK DOLL, STRLING B-7 और ICONIC WHITE ब्रांड की 180 एमएल वाली शराब की बोतलें बरामद की गईं।
थाना प्रभारी ने बताया कि शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस मान रही है कि यह शराब तस्करी से जुड़ा संगठित प्रयास है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस अभियान में थाना प्रभारी कुमार अभिषेक के साथ सहायक अवर निरीक्षक मुकेश दुबे, नागवंत पासवान और अजीत कुमार शामिल थे। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इसमें संलिप्त किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।