वीर शहीद खुदीराम बोस के नाम पर मानगो फ्लाईओवर और गोलचक्कर नामकरण की मांग

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। मंगलवार को समाजसेवी संस्था बंगबंधु ने जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपकर मानगो में निर्माणाधीन फ्लाईओवर और मानगो गोलचक्कर का नामकरण वीर शहीद खुदीराम बोस के नाम पर करने की मांग की है। संस्था का कहना है कि वीर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा मानगो गोलचक्कर पर सन 2000 से पहले ही स्थापित कर दी गई थी और तभी से विभिन्न समाज और वर्ग के लोग उनकी जयंती एवं बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते आ रहे हैं। जब भी वहां निर्माण कार्य होता है, प्रतिमा को संस्था के मानगो कार्यालय में सुरक्षित रखा जाता है।
संस्था ने बताया कि हाल ही में 11 अगस्त 2025 को बंगबंधु कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज के सभी वर्गों के लोग एकत्र हुए और वीर शहीद खुदीराम बोस के 117वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अपर्णा गुहा, महासचिव उत्तम गुहा, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघा राय, आर.एम. मदक, बर्न चेंडली, तपन रॉय, अजय मंडल, सर्वाणी मंडी, राजा आचार्य सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
बंगबंधु संस्था ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि मानगो फ्लाईओवर का नामकरण वीर शहीद खुदीराम बोस फ्लाईओवर और मानगो गोलचक्कर का नामकरण वीर शहीद खुदीराम बोस गोलचक्कर किया जाए। संस्था का कहना है कि यह कदम न केवल बंग समाज बल्कि सभी वर्गों की भावनाओं को सम्मान देगा। संस्था ने जिला प्रशासन से इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की है।