वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर प्रेस फोटोग्राफरों का हुआ सम्मान, फिल्म ‘प्रेस फोटोग्राफर’ का प्रदर्शन

जमशेदपुर। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग की ओर से मंगलवार को कॉलेज सभागार में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर शहर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर श्रीनिवास को उनके साहसिक और लंबे करियर के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। वहीं नौ वरिष्ठ छायाकारों को लांग सर्विस अवॉर्ड से नवाजा गया, जिनमें रंगाधर नंदा, सरदार प्रताप सिंह, अरविंद शर्मा, मदन साहू, नीलॉय सेन गुप्ता, मनोज सिंह, संतोष कालिंदी और अभिजीत अभिराज शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब की ओर से आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में स्मारक, प्रकृति, वन्यजीव और समाचार आधारित फोटोग्राफी चार श्रेणियों में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें रवि चौधरी, विनय उपाध्याय, डॉ. अमित कुमार और सुदर्शन शर्मा ने अपनी-अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार व फिल्मकार सुबोध मिश्र और लोहरदगा के डीएफओ डॉ. अभिषेक कुमार शामिल थे।
अवसर पर प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, दैनिक भास्कर के भवानंद झा, उदितवाणी के उदित अग्रवाल, चमकता आईना के ब्रज भूषण सिंह, इस्पात मेल के जयप्रकाश जी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रियाज और विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा तिवारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने प्रेस फोटोग्राफरों के चुनौतीपूर्ण कार्यों को नमन करते हुए कहा कि समाचार जगत में उनकी भूमिका सबसे अहम होती है, क्योंकि वे मौके पर रहकर जोखिम उठाते हुए सही तस्वीर प्रस्तुत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आनंदबाला शर्मा की कहानी पर आधारित और तारकेश्वर राव निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘प्रेस फोटोग्राफर’ का भी प्रदर्शन किया गया, जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिली। फिल्म प्रेस फोटोग्राफी के साहस और संघर्ष से भरे जीवन पर केंद्रित है। समारोह का संचालन साहिल अस्थाना ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नेहा तिवारी ने प्रस्तुत किया।