Regional

गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति की हुंकार: कुमारडुंगी से उठा आरक्षण संघर्ष का बिगुल* 

 

 

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित कुमारडुंगी के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में बुधवार को गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। समिति के बैनर तले समाज के अनेकों लोग एकजुट हुए और आरक्षण को लेकर आवाज बुलंद की। बैठक की अध्यक्षता समिति के नेतृत्वकर्ता रामहरि गोप ने की।

 

रामहरि गोप ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि आरक्षण पिछड़े वर्ग का संवैधानिक अधिकार है और यदि इसे अनदेखा किया गया तो आंदोलन की आग सत्ता के गलियारों तक पहुंचेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब संघर्ष से पीछे हटने का कोई प्रश्न ही नहीं है।

 

बैठक में जानकारी दी गई कि समिति की ओर से बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मंत्री दीपक बिरुआ, विधायक सोनाराम सिंकू, निरल पूर्ति, जगत माझी, सुखराम उरांव तथा जिले के उपायुक्त चंदन कुमार को पत्राचार कर पिछड़े वर्ग की समस्याओं से अवगत कराया गया था। बावजूद इसके अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

 

समिति ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने जल्द कोई निर्णय नहीं लिया, तो जन आंदोलन ही इसका अंतिम विकल्प होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की होगी।

 

बैठक में कई अहम मुद्दे उठाए गए जिनमें प्रमुख थे जिला स्तरीय नौकरियों में पिछड़े वर्ग की उपेक्षा, सरकारी स्कूलों में पिछड़े वर्ग के बच्चों की शिक्षा की बदहाल स्थिति, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग, और पिछड़ा वर्ग की सूची का विस्तार।

 

बैठक का संचालन बिपिन गोप ने किया। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन सिर्फ सीमित दायरे में नहीं रहेगा, बल्कि गाँव-गाँव और प्रखंड स्तर तक फैलेगा। तांतनगर, कुमारडुंगी, मंझारी, जगन्नाथपुर और मझगांव प्रखंडों से आए प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 28 अगस्त तक प्रत्येक प्रखंड में विशेष बैठकें आयोजित होंगी, जिनमें ग्राम स्तरीय इकाई समितियाँ गठित कर आंदोलन को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

 

समिति ने यह संकल्प लिया कि यह संघर्ष सिर्फ आरक्षण नहीं, बल्कि सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई है। सभा का समापन इस दृढ़ संकल्प के साथ हुआ कि हर हाल में पिछड़े वर्ग को उनका अधिकार दिलाया जाएगा।

 

बैठक में रमेश बेहरा, अरुण कुमार गोप, संतोष कुमार गोप, सिकंदर गोप, मनोज गोप, प्रकाश गोप, रघुनाथ गोप, प्रदीप गोप, जगन्नाथ गोप, लिपटोन राउत, पंकज बेहरा सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

Related Posts