हजारीबाग में होटल कारोबार की आड़ में देह व्यापार का खुलासा, कई होटलों में छापेमारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
हजारीबाग।पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि शहर के विभिन्न होटलों में अवैध देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में 6 अन्य दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया।
सूत्रों के अनुसार जिन होटलों पर छापेमारी की जा रही है उनमें प्रमुख रूप से होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल रेस्टोरेंट वर्णिका शामिल हैं। पुलिस टीम ने एक-एक कर इन सभी होटलों में जाकर गहन जांच शुरू की है।
छापेमारी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को कैमरे में कैद करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को होटल परिसर में फोटो और वीडियो जुटाने का भी निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई होटलों में गुप्त कमरों और पीछे के दरवाजों के जरिए इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा था।
यह छापेमारी एक ही समय पर हजारीबाग के छह होटल पर की गई थी यह छापेमारी लगभग 6, 7 घंटा लगातार होने के बाद लगभग 23 से ज्यादा युवक युवतियों को पकड़ा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इन होटलों में संदिग्ध गतिविधियाँ देखी जा रही थीं, मगर अब जाकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। आमजन में इस छापेमारी से संतोष की लहर है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इससे शहर में गंदे धंधे पर लगाम लगेगी।