Regional

जमशेदपुर में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट का आगाज़

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस सभागार में बुधवार से कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने किया। अपराध अनुसंधान में दक्षता और वैज्ञानिक पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में कोल्हान के तीनों जिलों से सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

कार्यक्रम में दस स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं, जिनमें छह विषयों पर पुलिस पदाधिकारी अपनी क्षमता और अनुसंधान संबंधी कौशल का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन अवसर पर डीआईजी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं पुलिस पदाधिकारियों के ज्ञानवर्धन में सहायक होती हैं और कांडों की जांच में तकनीकी दृष्टिकोण को मजबूत करती हैं।

जमशेदपुर के एसएसपी पियूष पांडे ने भी इस अवसर पर कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान को आगे बढ़ाने में ऐसे आयोजनों की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष फरवरी में झारखंड ने 68वां पुलिस ड्यूटी मीट की मेजबानी की थी। साथ ही स्वीकार किया कि अभी झारखंड पुलिस के अधिकारी अनुसंधान के मामले में अन्य राज्यों से पीछे हैं, लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रम उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा देंगे।

एसएसपी ने कहा कि झारखंड पुलिस में असीम संभावनाएं हैं और आवश्यकता है कि उन्हें सही दिशा और अवसर मिले ताकि अनुसंधान और अपराध नियंत्रण की दिशा में बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।

Related Posts