Regional

खूंटपानी में पंचायत उन्नति सूचकांक पर कार्यशाला आयोजित

 

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) 1.0 विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय पाठक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी देवरंजन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी, समन्वयक सावित्री कुंकल और कनीय अभियंता अरुण बिरुली उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यशाला के दौरान पंचायत उन्नति सूचकांक PAI 1.0 की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और इसके संबंध में एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। इसके बाद प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत राज पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया और पंचायतों के विकास में सूचकांक की प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर PAI 1.0 के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंचायतों को प्रदर्शित किया गया, ताकि अन्य पंचायत प्रतिनिधि उनसे प्रेरणा लेकर बेहतर कार्य कर सकें। कार्यशाला में बड़ी संख्या में पंचायत सचिव, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत मोबिलाइजर, फैसिलिटेटर, सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत VLE, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, वार्ड सदस्य, मुंडा एवं जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों को विकास के विभिन्न मानकों से अवगत कराना तथा सूचकांक के आधार पर उनके कार्य निष्पादन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाना था।

Related Posts