कोडरमा घाटी में ट्रक पलटने से एक की मौत, दो घायल

कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग के एनएच 20 पर कोडरमा घाटी में मंगलवार की सुबह एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान ट्रक मालिक के साले नालंदा (बिहार) निवासी कुंदन यादव (18, पिता इंद्रदेव यादव) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक पर लोहे का शीट लोड था, जो बोकारो से कोडरमा के रास्ते पटना जा रही थी। इसी दरम्यान कोडरमा घाटी में प्रवेश करते ही जमसौती नाला के समीप एक तीखे मोड़ पर सामने से अचानक से एक गैस टैंकर आ रही थी। जिसे देख ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पहले गैस टैंकर से टकराई और इसके पश्चात सड़क किनारे खाई में जा गिरी। ट्रक के खाई में जाने से पूर्व ही ट्रक का चालक व खलासी ट्रक से छलांग लगाकर बाहर कूद गया। किन्तु कुंदन ट्रक के अंदर ही दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर दूसरी ओर गैस टैंकर का चालक भी ट्रक से टकराने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। ट्रक चालक की पहचान गोविंदपुर (बिहार) निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है। वहीं गैस टैंकर के चालक की पहचान जमुई (बिहार) निवासी 25 वर्षीय प्रदीप कुमार पिता थानु यादव के रूप में हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के खलासी को ट्रक के नीचे से निकला। वहीं पुलिस द्वारा गैस टैंकर को घटनास्थल से हटाकर घाटी के बाहर ले जाया गया ताकि घाटी में जाम न लग सके। इधर घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई राजबल्लव यादव ने बताया कि उक्त ट्रक बोकारो निवासी उनके जीजा मुन्ना यादव का है। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक में लोहे का शीट लोड था और वह बोकारो से कोडरमा होते हुए पटना (बिहार) की ओर जा रहा था।