नॉनवेज खाने को लेकर झगड़े के बाद नौवीं के छात्र ने अपने सह पाठी की चाकू से मार की हत्या, हंगामा

न्यूज़ लहर संवाददाता
अहमदाबाद। शहर के खोखरा इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार को घटित घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। यहां नौवीं कक्षा के छात्र ने दसवीं के छात्र नयन (15 वर्ष) पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल नयन को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र नयन सिंधी समुदाय से संबंध रखता था जबकि हमला करने वाला छात्र मुस्लिम समुदाय का है। बताया जाता है कि दोनों छात्रों के बीच विवाद नॉनवेज खाने को लेकर हुआ था। इसी बात पर नौवीं के छात्र ने आवेश में आकर चाकू से नयन पर वार कर दिया।
नयन की मौत के बाद गुस्साए परिजनों, सिंधी समाज के लोगों, हिंदू संगठनों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह से ही स्कूल परिसर में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया, बसों पर पथराव किया और कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात कर दिया है।
पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और किशोर न्याय अधिनियम के तहत पूछताछ की जा रही है। हालांकि परिजन और प्रदर्शनकारी सिर्फ आरोपी छात्र ही नहीं बल्कि स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि स्कूल ने समय पर सख्ती नहीं बरती, जिसके कारण इतनी बड़ी घटना हुई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जेसीपी, डीसीपी और कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल स्कूल के आसपास तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।