Regional

सोनाजोड़ी वृद्धाश्रम में वृद्ध घायल, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तत्परता से पहुंचाया गया अस्पताल

न्यूज़ लहर संवाददाता
पाकुड़। प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित वृद्धाश्रम में एक वृद्ध के अचानक जमीन पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तैनात पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) चंद्रशेखर घोष ने तुरंत प्राधिकार को सूचित किया।

सूचना मिलते ही सचिव रूपा बंदना किरो तत्काल वृद्धाश्रम पहुँचीं और वहां के कर्मियों व पैरा लीगल वॉलंटियर्स के सहयोग से घायल वृद्ध को सदर अस्पताल पाकुड़ ले जाया गया। अस्पताल में जांच के दौरान पाया गया कि वृद्ध की कमर की हड्डी में फैक्चर हुआ है, साथ ही खून की कमी भी पाई गई। चिकित्सकों ने ऑपरेशन की आवश्यकता जताई है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने त्वरित एवं बेहतर उपचार सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्ध के समुचित इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी ताकि जल्द से जल्द उनका स्वास्थ्य सुधर सके।

Related Posts