अंडाल रेलवे स्टेशन से 10 देसी कट्टा बरामद, बिहार का युवक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल।गुरुवार सुबह एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडाल रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को 10 देसी कट्टों के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के बांका निवासी अशरफुल अंसारी के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, अंसारी यह हथियार उखड़ा इलाके में किसी को सप्लाई करने वाला था। इससे पहले ही एसटीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा। बरामद हथियारों को जब्त कर आरोपी को जीआरपी थाने के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसका इस्तेमाल कहां होने वाला था। इस मामले में हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़ाव की भी आशंका जताई जा रही है।