चाईबासा में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान, नशे में गाड़ी चलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

चाईबासा: जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देशानुसार गुरुवार को चाईबासा शहर में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार एवं जिला यातायात प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम एवं सड़क सुरक्षा कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। इस दौरान संदिग्ध चालकों की सघन जांच की गई और नशे की हालत में वाहन चला रहे चालकों को पकड़ा गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में ड्रंक एंड ड्राइव भी शामिल है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए नियमित रूप से जिले के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-185 के तहत नशे की हालत में वाहन चलाने पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा और संबंधित वाहन को जप्त भी किया जा सकता है।
वहीं, यातायात प्रभारी ने कहा कि नशे की हालत में वाहन परिचालन जानलेवा हो सकता है। इससे न केवल चालक बल्कि यात्री और आम लोग भी खतरे में आ सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वाहन चलाते समय पूर्णतः नशा मुक्त रहें और यातायात नियमों का पालन करें।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है, और इसमें लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है।