Crime

चक्रधरपुर में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन नाबालिग लड़कियां मानव तस्करों से मुक्त

 

चक्रधरपुर।पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के एक गंभीर मामले का भंडाफोड़ करते हुए तीन नाबालिग लड़कियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया। बुधवार देर रात यह कार्रवाई तब हुई, जब लड़कियों को ट्रेन के जरिए दूसरे राज्यों में भेजने की तैयारी की जा रही थी।

 

जानकारी के अनुसार, तांतनगर की दो और टोकलो की एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने के नाम पर बहलाकर ले जाया जा रहा था। तांतनगर की दोनों किशोरियों को दक्षिण भारत के शहर बैंगलुरु भेजने की योजना थी, जबकि टोकलो निवासी नाबालिग को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था।

 

आरपीएफ ने मौके पर तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर गुरुवार को चक्रधरपुर आरपीएफ थाना लाकर चाईबासा चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इसमें शामिल मानव तस्करों की तलाश जारी है।

Related Posts