अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर डालसा ने बुजुर्गों के लिए जागरूकता व स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया

जमशेदपुर। अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) की ओर से ओल्ड एज होम आशीर्वाद भवन, बाराद्वारी तथा आश्रय गृह में विधिक जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे।
उपस्थित बुजुर्गों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा और उनका सम्मान समाज का नैतिक दायित्व है। उन्होंने ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और आयुर्वेदिक चिकित्सक की नियमित विजिट सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी बुजुर्गों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आश्वस्त किया कि वे अकेले नहीं हैं, डीएलएसए हमेशा उनके साथ खड़ा है।
डीएलएसए सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल कैंप के लिए चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हेतु उन्होंने सिविल सर्जन को पत्र लिखा था, जिसके बाद दोनों स्थानों पर मेडिकल टीम तैनात रही। उन्होंने कहा कि डालसा की ओर से नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुजुर्गों की जांच और दवा उपलब्ध कराई जाएगी।
दूसरी ओर बाराद्वारी स्थित आश्रय गृह में भी चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया, जहां रहने वाले महिला एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।
कार्यक्रम की सफलता में प्रधान सहायक संजय कुमार, सहायक रवि मुर्मू, पीएलवी प्रकाश मिश्रा, सुनील पांडे, आशीष प्रजापति, संजीत दास, जोबा रानी बासके, सुनीता झा, सुनीता कुमारी, एस. राम्या, ज्योत्सना गोप, प्रकाश शांडिल्य, रमन सहित अन्य कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।