Regional

झारखण्ड राज्य सरकार की नमामि गंगे योजना से लोगों में हर्ष शहरों से होकर बहने वाली नदियां साफ योजना सें पर्यावरण होगा सुरक्षित—लक्ष्मी सुरेन

 

गुवा

राज्य के शहरों से होकर बहने वाली नदियां साफ होंगी। नमामि गंगे परियोजना के तहत शहरी नदी प्रबंधन पर जोर -शोर से कार्य चल रहा है और जल्द इसका असर झारखंड के कई शहरों से गुजरनेवाली नदियों पर दिखेगा ।
उक्त जानकारी जिला परिषद अध्यक्ष नोवामुंडी सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राँची, धनबाद, आदित्यपुर, चास, साहेबगंज और राजमहल में शहरी नदी प्रबंधन के तहत गंगा, दामोदर, खरकई, हरमू और स्वर्णरेखा नदी का प्रबंधन किया जाएगा।
इस प्रबंधन के तहत इन नदियों के जल को साफ बनाकर अविरल धारा बहता रहे। यह सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही रीवर फ्रंट डेवलपमेंट, पार्क डेवलपमेंट,प्लांटेशन जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देकर एक ईको फ्रेंडली वातावरण विकसित किया जाएगा। झारखंड में बहनेवाली नदियों के संरक्षण, जीर्णोद्धार, सौन्दर्यीकरण और प्रबंधन में राज्य सरकार पहले से ही कई कार्यक्रम चला रही है।उन्‍होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि शहरी विकास के लिए विकसित हो रहे आधारभूत संरचना में नदियों को प्राथमिकता सूची में रखा जाय। इसके लिए नगर विकास और पथ निर्माण विभाग अपनी योजनाओं में ही आसपास की नदियों पर रीवर फ्रंट डेवलमेंट, एसटीपी निर्माण,प्लांटेशन और ईको फ्रेंडली वातावरण बनाने पर कार्य कर रहे हैं।

Related Posts