जिला समाहरणालय में आयोजित हुई अनुकंपा/अनुग्रह अनुदान समिति की बैठक

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय अनुकंपा/अनुग्रह अनुदान (उग्रवादी हिंसा) समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सामान्य शाखा प्रभारी देवेंद्र कुमार, स्थापना शाखा प्रभारी कुमार हर्ष समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने पूर्व से प्राप्त कुल 21 आवेदनों की संवीक्षा की। उन्होंने संबंधित अंचल एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आवेदनों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जैसे पारिवारिक सूची, शपथ पत्र, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र का सत्यापित प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर जिला सामान्य शाखा को उपलब्ध कराएं, ताकि मामलों का निष्पादन शीघ्र किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, समिति द्वारा उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकंपा आधारित नियुक्ति से संबंधित 11 मामलों की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्थापना उप समाहर्ता प्रभारी को निर्देश दिया कि इन सभी मामलों को आगामी 29 अगस्त 2025 को प्रस्तावित जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक में उपस्थापित किया जाए।
बैठक के दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी लंबित मामलों में तेजी लाई जाए और पात्र परिवारों को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके।