शराब के नशे में मुखिया के बेटे ने छीनी जिंदगी: भाई की मौत, बहन जिंदगी और मौत से जूझ रही

पलामू।मेदिनीनगर के नावाबाजार थाना क्षेत्र के इटको मोड के पास बुधवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तुकबेरा गांव के मुखिया विनोद विश्वकर्मा का बेटा, शराब के नशे में धुत होकर अपनी पंच कार से स्कूटी सवार भाई-बहन को रौंद डाला। इस दर्दनाक टक्कर में 22 वर्षीय त्रिपुरारी मेहता की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन 18 वर्षीय जानवी कुमारी गंभीर रूप से घायल है और निजी अस्पताल में इलाज के बाद रांची रेफर कर दी गई जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुखिया का बेटा विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में कार चला रहा था। शराब के नशे में उसकी गाड़ी बेकाबू होकर सामने से आ रही स्कूटी से भिड़ गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों भाई-बहन सड़क पर बुरी तरह तड़पते रहे। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को खबर दी और घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने त्रिपुरारी को मृत घोषित कर दिया।
जब पुलिस ने आरोपी युवक का अल्कोहल टेस्ट कराया, तो उसमें 99% अल्कोहल की मात्रा पाई गई, जिससे यह साफ हो गया कि हादसा पूरी तरह शराबखोरी और गैर-जिम्मेदारी का नतीजा था।
मृतक त्रिपुरारी और घायल जानवी, गढ़वा जिले के जयनगरा गांव निवासी रणधीर मेहता की संतान हैं। वर्तमान में बैरिया स्थित बाजार समिति के सामने अपने मकान में रहते हैं। दोनों किसी काम से छतरपुर गुलाबचंद कॉलेज गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे के बाद सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर उमड़ पड़े और गुस्से में कहा कि एक शराबी की लापरवाही ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। लोगों ने मांग की है कि इस मामले में आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शराब और सत्ता के नशे में लोग मासूम जिंदगियों से खिलवाड़ न कर सकें।पुलिस ने कार और स्कूटी को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, मृतक के घर पर मातम पसरा हुआ है—जहां एक बेटे की लाश घर पहुंची है और बेटी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।