Regional

मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने छात्र दिव्यांशु पांडे के असमय निधन पर जताया शोक

 

जमशेदपुर। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (टीएमएमसी) ने अपने एक उज्ज्वल और होनहार छात्र के असमय निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कॉलेज प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2022–2023 बैच के तृतीय वर्ष के एमबीबीएस छात्र दिव्यांशु पांडे का 22 अगस्त 2025 की तड़के मौत हो गई।

कॉलेज प्रशासन के अनुसार, दिव्यांशु ने 21 अगस्त की शाम आत्महत्या का प्रयास किया था। उन्हें तत्काल टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम 7 बजे उनका इलाज शुरू हुआ। तमाम प्रयासों के बावजूद 22 अगस्त की रात 1:30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके भाई शुभ्रांशु पांडे को सौंप दिया गया।

दिव्यांशु की मौत की खबर से पूरा कॉलेज परिसर शोक में डूब गया है। वह न केवल एक प्रतिभाशाली और मेहनती छात्र थे, बल्कि अपने साथियों और शिक्षकों के बीच प्रिय भी थे। उनकी असमय विदाई से सहपाठियों, शिक्षकों और स्टाफ सभी में गहरा शोक व्याप्त है।

कॉलेज ने दिव्यांशु के परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा इस कठिन समय में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Related Posts