पत्नी को रहते साली से शादी रचाने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा युवक, हंगामा के बाद पुलिस ने पकड़ा

न्यूज़ लहर संवाददाता
चतरा : जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक अपनी पत्नी को छोड़े बिना ही उसकी छोटी बहन (साली) से शादी रचाने गुरुवार को चतरा अनुमंडल कार्यालय स्थित रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गया। जैसे ही इस बात की भनक पत्नी व परिजनों को लगी, वे भी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद ऑफिस परिसर में काफी देर तक हंगामा हुआ। इसकी सूचना पाकर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही युवक और उसकी साली को पकड़कर थाने ले आई। परिजनों का आरोप है कि युवक पहले से शादीशुदा है। इसके बावजूद उसने दूसरी शादी का प्रयास किया, जो पूरी तरह अवैध है। जानकारी के अनुसार युवक मनीष कुमार टंडवा थाना क्षेत्र के सेरनदाग का रहने वाला है। वहीं साली केरेडारी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। सदर पुलिस ने इसकी जानकारी केरेडारी थाना को दी। वहां से पुलिस पदाधिकारी यहां पहुंच कर दोनो को अपने साथ ले गये। बता दें कि मनीष की शादी वर्ष 2021 में केरेडारी की संगीता देवी से हुई थी।