Crime

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, दोस्तों पर शक जता रहे परिजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6 स्थित के2बी कॉलोनी में गुरुवार को विवेक कुमार सिंह (30) का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। दोपहर में बड़े भाई के घर पहुंचने पर विवेक अचेत अवस्था में पड़ा था। आनन-फानन में उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि विवेक की पत्नी और बच्चा बुधवार को ही गांव (बिहार) गए थे और वह घर में अकेला था। भाई आकाश ने शक जताया कि विवेक की मौत के पीछे उसके दोस्तों का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो छत से एक दुपट्टा पंखे से लटका हुआ था, लेकिन विवेक उससे दूर जमीन पर पड़ा था।

विवेक की शादी 2019 में हुई थी और उसका एक बच्चा भी है। आकाश ने बताया कि वह नशे का आदी था और छह महीने पहले तक लाफार्ज कंपनी में कार्यरत था, लेकिन पिछले कुछ समय से बेरोजगार था।

पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts