शिक्षिका ने फांसी लगाकर दी जान, परसुडीह में मचा मातम

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह शिव मंदिर के पास शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब 40 वर्षीय शिक्षिका टुंपा डे ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया। टुंपा डे स्थानीय मॉडल स्कूल में शिक्षिका थीं।
शाम के वक्त जब परिजन और मोहल्ले के लोगों ने उन्हें फंदे पर झूलता देखा तो आनन-फानन में उन्हें उतारकर सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय उनके पति बाबू डे घर पर मौजूद नहीं थे।
सूचना पाकर परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अविनाश ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।