टंडवा पुलिस ने पेट्रोल पंप चोरी का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
चतरा। टंडवा थाना क्षेत्र में हुई पेट्रोल पंप चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए सभी सामान बरामद कर लिए हैं।
मामला 10 अगस्त 2025 का है। रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र के बोंगई गांव निवासी दीपक कुमार ने टंडवा थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके एचपी काशवी पेट्रोल पंप बिंगलात स्थित कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, प्रदूषण मशीन, सीसीटीवी कैमरा, ट्यूब लाइट, ट्रॉली बैग, पंखा समेत कई सामान चोरी कर लिया। इस आधार पर टंडवा थाना में कांड संख्या 162/25 भा.न्या.सं. की धारा 331(4)/305 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। 20 अगस्त को छापामारी के क्रम में पुलिस ने पेट्रोल पंप के समीप दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात बताई। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव स्थित उनके घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान पचड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय सुखदेव कुमार, पिता राजेश साव और 19 वर्षीय आशीष कुमार पासवान, पिता संतोष पासवान के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बरामदगी में कंप्यूटर सेट, सीपीयू, प्रिंटर, कैमरा, स्वाइप मशीन, प्रदूषण मशीन, पंखा, यूपीएस, एलईडी ट्यूब लाइट, नेटवर्क मशीन, एजीएस डिवाइस समेत अन्य उपकरण जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।