दरबार अनोखा, मेरी दादी अनोखी झुंझुनू वाली की हर बात अनोखी भादी अमावस्या महोत्सव के तहत मंदिरों व घरों में आज होगी व
कोडरमा ।। दरबार अनोखा, मेरी दादी अनोखी झुंझुनू वाली की हर बात अनोखी, जब भी आता हूँ दरबार मे इनके मै खो जाता हूँ श्रृंगार इनके…… किसने सजाया मैया तुझको बड़ी प्यारी लागे…., कीर्तन कि है रात दादी आज थाने आनो है…दिवाने है दादी हम दादी के हम तो मतवाले है सुनो जी हम तो दादी वाले है
जैसे मधुर भजनों से शुक्रवार की देर शाम श्री राणी सती दादी मंदिर का आंगन गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर दादी जी की महिमा का गुणगान किया। आकर्षक श्रृंगार, सवामणी का भोग, दीप ज्योति और भजनों की अनूठी संध्या ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।महोत्सव समिति के तत्वावधान में भादी अमावस्या महोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन मंदिर प्रांगण में देर शाम से ज्योति के साथ भजनों का आरंभ हुआ। दादी जी का अलौकिक श्रृंगार कर सवामणी प्रसाद चढ़ाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसे आचार्य अनिल मिश्रा ने संपन्न कराया। यजमान के रूप मे संध्या- संजय खे़मानी उपस्थित थे.।कोलकाता से आई भजन गायिका प्रियंका सोनकर ने दादी जी पर आधारित भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भक्ति के सागर में गोता लगवाया। मंदिर परिसर को आकर्षक प्रकाश सज्जा से आलोकित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है।शनिवार सुबह 4 बजे मंगला आरती, धोक पूजन और पाटा पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद खीर–पूड़ा का प्रसाद वितरित किया जाएगा। झुमरी तिलैया, कोडरमा, डोमचांच के साथ-साथ राजस्थानी समाज के घरों में भी पूजा-अर्चना और मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। देर शाम मंदिर परिसर में भक्ति कार्यक्रम व विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा नृत्य-नाटिका का आयोजन होगा जिसे जिसका संचालन प्रेरणा शाखा के द्वारा संचालित किया जाएगा। समापन महाआरती विजय उपाध्याय के द्वारा कराया जाएगा।इधर शुक्रवार देर शाम श्री राम-जानकी अपार्टमेंट में विनोद बजाज के निवास स्थल पर दादी जी का श्रृंगार कर भक्ति जागरण की शुरुआत हुई। कोलकाता की जय शर्मा व स्थानीय भजन गायक मंडली ने देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।