Uncategorized

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 1280 छात्राओं को खिलाई गई दवा

 

चाईबासा: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान (MDA–IDA 25) के तहत संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय एवं प्लस टू कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, चाईबासा में शनिवार को विशेष रूप से प्रशिक्षित मेडिकल टीम की निगरानी में सभी छात्राओं को फाइलेरिया रोधी दवाइयों का सेवन कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान 12 विशेष टीमों में शामिल 24 प्रशिक्षित एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं सीएचवीओ ने वर्ग शिक्षिकाओं, सुपरवाइजरों और चिकित्सकों की देखरेख में कुल 1280 छात्राओं को दवा सेवन कराया।

दवा सेवन के साथ-साथ छात्राओं को फाइलेरिया रोग, इसके लक्षण, बचाव और दवा सेवन की अनिवार्यता के बारे में भी जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को बताया गया कि यह अभियान केवल बीमारी से बचाव ही नहीं, बल्कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अभियान को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन, प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षकों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

विशेष मेडिकल टीम में उमा रानी दुरईबुरू, माधुरी पूर्ति, गोरती कछुआ, अंबालिक कुमारी, ऊषा लक्ष्मी, रजनी देवगन, सावित्री देवगम, शरन लकड़ा और रजनीश पूर्ति बतौर दवा प्रशासक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सतत निगरानी और सुपरविजन डॉ. सुजाता महतो, डॉ. संगीता मुंदरी और अहसन फारूक द्वारा किया गया।

विद्यालय में हुए इस आयोजन ने न केवल छात्रों को सुरक्षित किया, बल्कि पूरे जिले में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को भी गति दी है।

Related Posts