Crime

पटना में भीषण सड़क हादसा : ऑटो-हाइवा की टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल

 

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हाइवा और ऑटो की आमने-सामने हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड के मलामा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और खून सड़क पर बिखर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान संजू देवी, दीपिका पासवान, कुसुम देवी, ऑटो चालक चंदन कुमार, कंचन पांडेय, बीरेंद्र राउत की पत्नी, शंभू राम की पत्नी और विकास राम की पत्नी के रूप में हुई है।

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। परिजन सड़क पर पड़ी लाशों से लिपटकर बिलखते नजर आए। पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन लोगों की जान ले रही है।

Related Posts