राँची में नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार; दिल्ली से संचालित होता था गिरोह

राँची। राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में नकली नोटों के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक-सह-पुलिस उपमहानिरीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से आने वाली चन्द्रलोक बस के माध्यम से बड़ी संख्या में नकली नोट राँची लाए जा रहे हैं और उसे लेने के लिए कुछ लोग पहले से ही न्यू मार्केट चौक, रातु रोड के पास मौजूद रहेंगे।
सूचना के आधार पर कोतवाली राँची के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम में सुखदेवनगर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहू सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे। टीम ने रातु रोड स्थित न्यू मार्केट चौक के पास शुलभ शौचालय के समीप निगरानी शुरू की। निर्धारित समय पर चन्द्रलोक बस पहुँची और यात्री उतरने लगे। कुछ ही देर में एक सफेद रंग की हुंडई कार वहाँ आई और बस से उतारे गए तीन कार्टन उसमें रखे गए।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत छापा मारा और कार की तलाशी ली। तलाशी में कार्टन खोलकर देखने पर पाँच-पाँच सौ रुपये के नकली नोटों के बंडल पाए गए। एक कार्टन में कुल 42 बंडल नकली नोट मिले, जिनमें 20 बंडलों में 300-300 और शेष 22 बंडलों में 350-350 नकली नोट थे। बरामदगी के साथ मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान मो० साबीर उर्फ राजा और साहिल कुमार उर्फ करण के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक संगठित आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं, जिसका संचालन दिल्ली निवासी नीरज कुमार चौधरी करता है।
यह गिरोह नकली नोटों को असली नोटों के ऊपर-नीचे रखकर बंडल बनाता है और फिर इन्हें बाजार में खपाने के लिए भेजता है। ग्राहकों से इन बंडलों के बदले 40,000 से 50,000 रुपये लिए जाते हैं, जबकि एजेंटों को 20 से 30 प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि नीरज कुमार चौधरी व्हाट्सएप और फोन के जरिए पूरे नेटवर्क को नियंत्रित करता है।
पुलिस ने नकली नोटों से भरे दो कार्टन के साथ-साथ दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इस पूरे अभियान में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहू, पिंकी कुमारी साव, बबलू बेसरा, चौधरी एवं रविन्द्र दास जैसे पुलिस कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की दिशा में कार्य कर रही है। नकली नोटों के इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर राँची पुलिस ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।