सरायकेला में बारिश का कहर : दो जगह गिरे कच्चे मकान, तीन की मौत, कई घायल

सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिला लगातार हो रही भारी बारिश की मार झेल रहा है। बारिश से जमीन कमजोर पड़ने के कारण राजनगर और खरसावां थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर कच्चे मकान भरभराकर गिर पड़े। इन दर्दनाक हादसों में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। इन घटनाओं से पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है।
शुक्रवार की शाम राजनगर प्रखंड के डांडू गांव में अरविंद लोहार (7) और उसकी मां शांति लोहार (27) की मलबे में दबकर मौत हो गई। घर के अन्य आठ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर ले जाया गया और फिर सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया।
इसी तरह, शनिवार तड़के खरसावां थाना क्षेत्र के कोल शिमला गांव में मुन्ना बोदरा का कच्चा घर भारी बारिश के बीच अचानक धंस गया। हादसे में पांच वर्षीय बाजाय बोदरा की मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता मुन्ना बोदरा (35), अनुष्का बोदरा (30) और छोटा भाई गुरुवारी बोदरा (2.5) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में चल रहा है।
हादसों के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि लगातार बारिश से और भी कच्चे मकानों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, झामुमो केंद्रीय सदस्य बिसु हेंब्रम और स्थानीय मुखिया ने स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।