सिमरिया पुलिस की नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी करवाई : पिकअप बोलेरो से 42 बोरा अफीम डोडा बरामद, कई वाहन जब्त बरामद डोडा की अंतरराज्यीय बाजार में 10 लाख से अधिक है कीमत

चतरा : जिला पुलिस अधीक्षक सुमीत अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार सिमरिया पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान में अफीम तस्करी का बड़ा भंडाफोड़ किया है।
छापेमारी के दौरान ग्राम गागंपुर से एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें 42 बोरा अवैध अफीम डोडा (कुल वजन लगभग 1081.5 किग्रा) पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जुबेश गंझू (20 वर्ष), ग्राम– चोर बोरा लालदेव गंझू, थाना–सिमरिया जिला–चतरा के रूप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मुख्य सरगना तक पहुंचने की पुलिस कर रही है प्रयास जल्द ही बड़े तस्कर पुलिस के गिरफ्त में होंगे। जब्त वाहन और सामान बोलेरो पिकअप (बीआर-26जीए 6828) – जिसमें 42 बोरा अफीम डोडा लदा हुआ था। पल्सर मोटरसाइकिल (जे एच01एफ एम 4600) – ब्लू रंग की। अपाचे मोटरसाइकिल लाल रंग की चेसिस नंबर एमडी 634 एई 83 एम 2 ए149385। होंडा सी डी डीलक्स जेएच 02बीएन 2634। विलो कंपनी का मोबाइल फोन सिम नं. 9942008075 इस अभियान में पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका निभाने वाले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, एसआई सतीश कुमार सोनी, एसआई रामकुमार टुड्डू, एसआई अजित कुमार, एएसआई अजय कुमार, एएसआई अखिलेश कुमार, सशस्त्र बल प्रभारी राजीव रंजन, सशस्त्र बल प्रभारी विनोद कुमार तथा अन्य पुलिस बल की अहम भूमिका रही। पुलिस कप्तान सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।