बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को किया गया हाउस अरेस्ट

रांची : एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को उनके रांची स्थित आवास से हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। यह कार्रवाई सदर डीएसपी के द्वारा किया गया है। बता दें कि चंपाई सोरेन रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर आज नगड़ी में हल चलाने वाले थे। जहां हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए आने वाले हैं। लेकिन वे प्रदर्शन स्थल पर पहुँचते उसके पहले ही उन्हें उनके निवास से बाहर जाने से रोक दिया गया है।
वहीं कई बड़े नेताओं को भी रिम्स-2 की जमीन के पास जाने से रोका जा रहा है। इस बीच प्रशासन पूरी तैयारी में दिख रही है। पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। ताकि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसपर तत्काल कार्रवाई की जा सके।