बस्तियों में पानी पहुंचा, खुश हुए लोग – विधायक सरयू राय और जुस्को को कहा धन्यवाद

जमशेदपुर: लंबे इंतजार के बाद महानंद बस्ती, नामदा बस्ती–विकास कॉलोनी समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार शाम से पेयजल आपूर्ति बहाल हो गई। जैसे ही नलों से पानी की धार बही, स्थानीय लोगों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ दिखी। बस्तीवासियों ने इस सुविधा की बहाली के लिए जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और जुस्को प्रबंधन के प्रति आभार जताया है।
रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की संध्या को उन्होंने जुस्को के पेयजल विभाग के अधिकारी राजीव कुमार से फोन पर बातचीत की थी, जिसके बाद पानी आपूर्ति को लेकर सकारात्मक पहल हुई। उसी शाम से बस्तियों में पानी की आपूर्ति शुरू हो गई, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
सुबोध श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सोमवार से बर्मामाइंस क्षेत्र में पानी कनेक्शन के लिए आवेदन फार्म भरे जाएंगे। इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा कराने के लिए वह स्वयं वहां मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो और सभी फार्म सही तरीके से भरे जा सकें।
इस विकास से बस्तियों में उम्मीद की नई किरण जगी है और नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि आगे भी जनप्रतिनिधियों और संस्थाओं के सहयोग से बुनियादी सुविधाएं समय पर मिलती रहेंगी।