Crime

चाईबासा-चक्रधरपुर रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना, एक युवक की मौत, एक गंभीर* 

 

 

चाईबासा: चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग (एनएच-75 ई) पर रविवार  संध्या लगभग 7:00 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना चाईबासा सदर प्रखंड के संकोसाई के पास की है, जहां एक मोटरसाइकिल और इनोवा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

 

इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान तांतनगर प्रखंड के चिरची गांव निवासी 24 वर्षीय सूफाई बारी के रूप में की गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक मोटाई बानरा कसिया ग्राम का बताया जा रहा है। उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।

 

मौके पर मौजूद युवक के साथियों ने बताया कि वे चाईबासा के टुंगरी इलाके में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के बाद कुल 9 युवक अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चक्रधरपुर में आयोजित जन्माष्टमी मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान संकोसाई के पास इनोवा कार से उनकी एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सूफाई बारी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

 

इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Posts