Crime

फुटबॉल टूर्नामेंट की आड़ में चल रहा जुए का अड्डा, एंटी करप्शन ऑफ इंडिया ने डीसी और पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल

 

जगन्नाथपुर: जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मोंगरा इलाके में फुटबॉल टूर्नामेंट की आड़ में अवैध रूप से जुए का खेल खुलेआम जारी है। लगातार हो रही बारिश के बावजूद बीते दो दिनों से यहां हब्बा-डब्बा और अन्य जुआ गतिविधियां बेधड़क संचालित हो रही हैं।

इस मामले में जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की चुप्पी पर एंटी करप्शन ऑफ इंडिया ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर @DC_Chaibasa और @ChaibasaPolice को टैग करते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

रामहरि गोप का कहना है कि सिर्फ मोंगरा ही नहीं, बल्कि जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी फुटबॉल टूर्नामेंट के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध जुए के अड्डे चल रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में पूर्व में उपायुक्त को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

गोप ने प्रशासन से मांग की है कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के संबंधित थाना प्रभारी को तुरंत हटाया जाए और जिले भर में जहां भी इस तरह की अवैध गतिविधियां चल रही हैं, वहां स्वतंत्र जांच के साथ छापेमारी की जाए।

उन्होंने यह भी मांग की है कि ऐसे अड्डों को संरक्षण देने वाले प्रभावशाली लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। गोप ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो एंटी करप्शन ऑफ इंडिया जनआंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा।

Related Posts