हरियाणा परिवार जमशेदपुर द्वारा कलश यात्रा एवं शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन

जमशेदपुर। हरियाणा परिवार, जमशेदपुर द्वारा 25 अगस्त 2025 को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक यात्रा प्रातः 6:00 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर (ठाकुरबाड़ी), साकची से आरंभ होगी। यात्रा का मार्ग लक्ष्मी नारायण मंदिर से मना कॉम्प्लेक्स होते हुए राजस्थान विद्या मंदिर के पीछे से अग्रसर होकर अग्रसन भवन, साकची में समाप्त होगा।
इस शुभ अवसर पर लगभग 300 महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना जताई गई है। यात्रा के पश्चात प्रतिदिन संध्या 4:00 बजे से 7:00 बजे तक शिव पुराण की कथा का आयोजन किया गया है। कथा का वाचन वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य श्री राजन दीक्षित जी द्वारा किया जाएगा। यह धार्मिक कथा 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 31 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी।
इस धार्मिक आयोजन की सूचना हरियाणा परिवार, जमशेदपुर की ओर से दी गई है। कार्यक्रम के संचालन में उपाध्यक्ष महेन्द्र गुमा, सचिव नरेंद्र जैन, राजेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), कमल अग्रवाल (सह-कोषाध्यक्ष), जय भगवान बंसल (मुख्य संरक्षक) एवं रुलिराम अग्रवाल सहित पूरी टीम सक्रिय रूप से संलग्न है।
इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक एकता को मजबूत करना, धार्मिक आस्था को प्रोत्साहन देना और जनमानस में आध्यात्मिक चेतना का विस्तार करना है।