Regional

जिला कल्याण पदाधिकारी अपने घर में मिली बेहोश, रिम्स रेफर

 

कोडरमा। कोडरमा थाना अंतर्गत दूधीमाटी में रह रही कोडरमा जिला कल्याण पदाधिकारी बेहोश की हालत में मिली है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी देते हुए कल्याण पदाधिकारी शीतल उषा किरण कांडील के वाहन चालक शंकर कुमार ने बताया कि कल्याण पदाधिकारी कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधीमाटी में किराए पर रहती हैं। शंकर ने बताया कि वे नित्य दिन की भांति वे मैडम को कार्यालय ले जाने हेतु 9 बजे दूधीमाटी स्थित उनके आवास पर गए। वहां जाकर उनको आवाज लगाया तथा फोन भी किया तो कोई जवाब नहीं मिला। करीब एक घंटा इंतजार करने पर मैने दुबारा से उन्हें फोन किया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें आवाज लगानी शुरू की, इसपर मकान मालिक ने कहा कि मैडम आज सुबह से ही घर से बाहर नहीं निकलीं हैं। जिसपर मुझे शक हुआ और मैने मकान मालिक को नीचे बुलाकर उनके दरवाजे को काफी पीटा, कोई जवाब नहीं मिलने पर हमने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जैसे ही हमलोग अंदर प्रवेश किए तो देखा कि वो जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थीं। इसके पश्चात हमने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर सदर अस्पताल में उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। बताते चलें कि इसी माह 8 अगस्त को कोडरमा में बतौर कल्याण पदाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। सदर में इलाज करके गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।

Related Posts