Regional

कदमा में श्री बाला गणपति विलास करने जा रहा 107वीं श्री गणेश पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन

 

जमशेदपुर । कदमा स्थित श्री बाला गणपति विलास द्वारा इस वर्ष 107वीं श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से 14 सितम्बर 2025 तक अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक भव्यता के साथ किया जा रहा है। संस्था के महासचिव पी. कृष्णा राव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि महोत्सव का शुभारंभ 26 अगस्त को संध्या 7 बजे पंडाल उद्घाटन और सांस्कृतिक संध्या से होगा। इस अवसर पर पूर्व ओडिशा राज्यपाल रघुवर दास मुख्य अतिथि होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथियों में शेखर, संजीव चौधरी, सुधांशु ओझा, नन्दजी प्रसाद और शहर के गणमान्य अतिथि शामिल रहेंगे।

27 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे कलश स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सरयू राय और पूर्णिमा साहू सहित कई विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे। संध्या 6 बजे मेला का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा किया जाएगा। मेला में बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष झूले, टॉय ट्रेन, बंगाल की कलाकृतियाँ और आर्टिफिशियल गहनों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

प्रतिदिन प्रातः सुप्रभातम, वेदपाठ, पूजा-अभिषेक और होमम होंगे। शुक्रवार 5 और 12 सितम्बर को विशेष कुमकुम पूजा का आयोजन होगा। पूजा अनुष्ठान का संचालन आंध्र प्रदेश से पधारे पंडित शशिभूषण शास्त्री करेंगे।

13 सितम्बर को लगभग 8000 श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा होगा और 14 सितम्बर को अंत्योदय आश्रम में नारायण सेवा की जाएगी। उसी दिन संध्या 5 बजे गणेश प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा के साथ होगा जिसमें नादस्वरम, शिव तांडव, लोकनृत्य, झांकियां और आतिशबाजी मुख्य आकर्षण होंगे। संस्था ने समस्त श्रद्धालुओं और शहरवासियों से महोत्सव में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Related Posts