Regional

लोकसभा में पेश 130वें बिल पर गरमाई सियासत, जमशेदपुर में झामुमो का जोरदार प्रदर्शन

 

जमशेदपुर।लोकसभा के हालिया मानसून सत्र में पेश किए गए 130वें बिल को लेकर देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इसे सत्ता के दुरुपयोग की कोशिश बता रहा है। इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रविवार को जमशेदपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने 130वें बिल के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह विधेयक लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इसका उद्देश्य विपक्ष की आवाज़ को दबाना है।

झामुमो के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सुधारों के नाम पर ऐसी नीतियाँ लागू कर रही है, जो लोकतंत्र को कमजोर करने वाली हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी रचनात्मक सुधारों का समर्थन करती है, लेकिन ऐसे किसी भी कानून का पुरजोर विरोध किया जाएगा जो सत्ता का गलत इस्तेमाल करने का रास्ता खोलता है।

गौरतलब है कि इस विधेयक में यह प्रावधान है कि यदि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री किसी आपराधिक मामले में जेल भेजे जाते हैं और 30 दिनों के भीतर उन्हें जमानत नहीं मिलती, तो उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है। विपक्षी दलों का कहना है कि इस कानून के जरिए सरकार अपने विरोधियों को निशाना बनाने का रास्ता तैयार कर रही है।

झामुमो सहित कई अन्य विपक्षी दलों ने इस बिल को “राजनीतिक साजिश” करार देते हुए इसे संसद से वापस लेने की मांग की है। आने वाले दिनों में इस पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की भी संभावना जताई जा रही है।

Related Posts