नन्द नगर कानु भट्टा में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति का भूमि पूजन सम्पन्न”

जमशेदपुर। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा कमिटी, नन्द नगर कानु भट्टा, भुईयांडीह का भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। पूजा विधि आचार्य सुरेन्द्र मिश्रा द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, कमिटी के अध्यक्ष नन्दो भुईयाँ और शम्भू मुखी डुंगरी उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष नन्दो भुईयाँ ने बताया कि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा भव्य रूप से मनाई जाएगी। महाअष्टमी और महानवमी के दिन निःशुल्क भोग वितरण की भी व्यवस्था की जाएगी।
इस कार्यक्रम में समिति के महासचिव रवि भुईयाँ, अरुण यादव, संतोष कुमार, मोती साव, सत्यनारायण साव, राजेश कुमार, सन्नी कुमार, कमलेश गुप्ता, सोकाल भुईयाँ, प्रकाश पात्रो, कमलेश साव, मनीष ठाकुर, विश्वजीत प्रसाद, विलास साव, जय ठाकुर, आनन्द पोद्दार, रोशन ठाकुर, सोनू गुप्ता, सुरज कुमार, प्रेम रजक, पियूष सोनकर, संदीप रजक, दीपक कुमार, गणेश प्रजापति, बबलू साव, धीरज चौहान, हनी कुमार, ध्रुव नाग, विशाल, अभिनव, सोहम, निखिल, आर्यन, गौरव एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।