रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सख्ती, लावारिस बैग से 3.6 किलो गांजा बरामद

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन NARCOS” के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर की गई सघन जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर एक लावारिस काले और नीले रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया, जिसमें से 3.6 किलोग्राम गांजा मिला है।
चेकिंग के दौरान एसआई सोहन लाल, एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद और हेड कांस्टेबल बी.डी. बोडरा की टीम को प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध बैग दिखाई दिया। सुरक्षा मानकों के अनुसार तत्काल बैग को कब्जे में लेकर आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई और सार्वजनिक उद्घोषणा के माध्यम से बैग के मालिक की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया। हालांकि, काफी देर तक इंतजार के बाद भी कोई व्यक्ति बैग का दावा करने नहीं आया।
संदिग्ध परिस्थिति में मिले इस बैग को खोलने पर उसके अंदर चार पैकेट में रखा हुआ मादक पदार्थ पाया गया। मौके पर मौजूद टीम ने डीडी किट से उसकी जांच की, जिसमें यह पुष्टि हुई कि बरामद सामग्री गांजा है। जब्त किए गए गांजा का कुल वजन 3.6 किलोग्राम निकला, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 36,000 रुपये है।
संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ ने बरामद गांजा जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए इसे जीआरपी रांची को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में आरपीएफ की विशेष टीम के साथ आईपीएफ शिशुपाल कुमार का भी मार्गदर्शन रहा।
आरपीएफ की इस मुस्तैदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि रेलवे परिसरों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क है। ऑपरेशन “NARCOS” के तहत की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी चेतावनी मानी जा रही है।