शिक्षा बचाओ अभियान के तहत चाईबासा में एआईडीएसओ चला रहा है एक लाख हस्ताक्षर अभियान
चाईबासा:झारखंड में शिक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) द्वारा राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही है। “शिक्षा, सभ्यता और मानवता बचाओ” के नारे के साथ एक लाख हस्ताक्षर एकत्र कर 19 सितंबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं ने टाटा महाविद्यालय चाईबासा, जगन्नाथपुर डिग्री महाविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय चक्रधरपुर सहित कई शिक्षण संस्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाया। छात्रों का इस अभियान को लेकर भरपूर समर्थन मिल रहा है।
मुख्य माँगों में झारखंड पात्रता परीक्षा और शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की पर्याप्त नियुक्ति, शिक्षा के लिए बजट में वृद्धि, छात्राओं की सुरक्षा, छात्रवृत्ति का समय पर भुगतान, कॉलेजों में इंटरमीडिएट शिक्षा की बहाली, शोध में सक्रीय लोगों के लिए सम्मानजनक फेलोशिप, शोध के लिए सकल घरेलू उत्पाद का तीन प्रतिशत आवंटन और सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शीघ्र कराने की माँग शामिल है।
यह विरोध प्रदर्शन 19 सितंबर को रांची में आयोजित होगा, जिसमें राज्य भर से छात्र भाग लेंगे।