ठेका मजदूर बहाली में पारदर्शिता की मांग
गुवा
सारंडा युवा बेरोजगार संघ ने गुवा सेल, बोकारो स्टील प्लांट लिमिटेड में कार्यरत एमडी फरीद एंड सन्स कंपनी से ठेका मजदूरों की बहाली प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की है। इस संदर्भ में संघ की ओर से कंपनी को पत्र सौंपकर स्पष्ट कहा गया कि नियुक्ति प्रक्रिया लॉटरी प्रणाली से कराई जाए। संघ के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने पत्र में उल्लेख किया है कि हाल ही में की गई 8 ठेका मजदूरों की बहाली पर भ्रष्टाचार का संदेह जताया जा रहा है। उनका कहना है कि यदि नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से नहीं होगी तो बेरोजगार युवाओं में असंतोष बढ़ेगा और विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी। संघ का तर्क है कि लॉटरी प्रक्रिया अपनाने से नियुक्ति में किसी प्रकार का पक्षपात, अनुचित लाभ या भ्रष्टाचार की संभावना समाप्त होगी। साथ ही सभी पात्र स्थानीय अभ्यर्थियों को समान अवसर प्राप्त होगा। संघ ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि भविष्य में होने वाली सभी नियुक्तियों की जानकारी स्थानीय प्रतिनिधियों और संबंधित विभाग को दी जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और युवाओं में विश्वास कायम हो सके।