Regional

लगातार बारिश से कच्चा मकान ढहा, मुखिया की वृद्धा सांस की मलबे में दबकर मौत

 

 

चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र के छोटानागरा पंचायत स्थित छोटाजामकुंडिया गांव में रविवार को भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कच्चे मकान की मिट्टी की दीवार अचानक ढह गई, जिसमें 60 वर्षीय सन्मइत कुम्हार मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान सोमवार को राउरकेला में उनकी मौत हो गई।

 

मृतका गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू शांडिल की सास थीं। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त सास घर में बैठी थीं, तभी मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई। परिवार के लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला और गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राउरकेला रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

राजू शांडिल ने इस घटना को प्राकृतिक आपदा बताया और प्रशासन से मांग की कि सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के आश्रितों को मुआवजा दिया जाए।

 

गौरतलब है कि पिछले एक महीने से सारंडा और आसपास के इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे कई कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई परिवार अब भी जर्जर और असुरक्षित घरों में रहने को मजबूर हैं, जहां बारिश के चलते हर वक्त खतरा बना हुआ है।

Related Posts