Crime

एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीज की संदिग्ध मौत, चौथी मंजिल से गिरने की आशंका

 

 

जमशेदपुर। मानगो स्थित एमजीएम अस्पताल में रविवार को एक मरीज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मरीज का शव अस्पताल भवन के नीचे मिला, जिससे चौथी मंजिल से गिरने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जांच जारी है।

 

रविवार की शाम एमजीएम अस्पताल परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब सफाईकर्मियों ने एक मरीज को इमारत के ग्राउंड फ्लोर और बालकनी के बीच अचेत अवस्था में पड़ा देखा। घटना की सूचना तुरंत अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मंधान और एमजीएम थाना पुलिस ने मरीज को इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित कुरुलिया गांव निवासी रघुनाथ मुंडा (50 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्हें दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर 21 अगस्त को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। अगले दिन उन्हें चौथी मंजिल पर स्थित मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जहां वह बेड नंबर 518 पर भर्ती थे।

 

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात रघुनाथ ठीक से सो नहीं सके थे, जिससे साथ भर्ती अन्य मरीजों को भी परेशानी हुई। बगल में इलाजरत विष्णुपदो नामक मरीज ने बताया कि रविवार सुबह रघुनाथ अचानक बेड से उठकर चले गए। उस समय उनकी पत्नी दामंती मुंडा अस्पताल के नीचे किसी काम से गई हुई थीं। लौटने पर जब उन्होंने पति को बेड पर नहीं देखा, तो उन्होंने अस्पताल परिसर में खोजबीन शुरू की।

 

करीब 3 बजे सफाईकर्मियों ने मरीज को नीचे पड़ा देखा और घटना की जानकारी दी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रघुनाथ शराब के लंबे समय से आदी थे और अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उन्हें शराब नहीं मिल पाई थी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान दिख रहे थे। आशंका है कि मानसिक अस्थिरता की हालत में उन्होंने खुद को नीचे गिरा दिया।

 

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

Related Posts